अव्यवस्थाओं पर ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 10:35 PM (IST)

हिंडौन सिटी। रेवई ग्राम पंचायत में नारायणपुरा पट्टी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की संस्था प्रधान पर अव्यवस्थाओ का आरोप लगते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की संस्था प्रधान का स्थानातरण होने के बाद ही विद्यालय के कार्यालय एवं पोषाहार कक्ष पर ताला लगा हुआ है । वर्तमान में कार्यरत अध्यापक बच्चो को एक बरामदे में ही पढ़ा रहे है । ग्रामीणों का कहना है कि कार्यलय कक्ष में विद्यार्थियों एवं शिक्षको की उपस्थित पंजिका रखी हुई और अस्थायी रूप से एक कागज पर ही उपस्थिति की जा रही है। पोषाहार कक्ष पर ताला लगा होने से विद्यालय में पोषाहार भी नहीं बन रहा है । ग्रामीणों की सुचना पर शिक्षा विभाग के एबीइओ मौके पर पहुंचे और अव्यवस्थाओ में संचालित हो रहे विद्यालय को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से समझाईश कर विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील की एवं अआगामी तीन दिवस में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिससे ग्रामीण संतुष्ट हुए।