10 वीं और 12 वीं की परीक्षा खत्म होंगी,नए पैटर्न की तैयारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 9:21 PM (IST)

लखनऊ।नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग( एनसीईआरटी ) अब शिक्षा के नए मॉडल का पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है. और 10वीं और 12वीं के बोर्ड छात्रों के वार्षिक परीक्षा प्रणाली को समाप्त कर आन डिमांड बोर्ड एक्जाम शुरू किए जाएंगे।एनसीईआरटी, टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (टीवीईटी) समेत विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को आने वाले शिक्षा सत्र में लागू करने की कवायद हो रही है।अब परीक्षाएं केवल किताबी ज्ञान के आधार पर नहीं होंगी, बल्कि छात्रों के अवेरनेस और उसके समस्याओं को हल करने की क्षमता को आंकने वाली होंगी।