नई दिल्ली। यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में रविवार देर रात एक बेलगाम
कार ने बाइक सवार दो किशोरों को टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई,
दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया
हैै।
मृतक की शिनाख्त सैनिक विहार, देवी रोड, आगरा निवासी 14 वर्षीय आकाश के रूप
में हुई है। घायल आकाश के दोस्त की पहचान सुरजीत के रूप में हुई है। उसकी
एक टांग काटनी पडी।
हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक आकाश के परिवार में पिता उदयवीर, मां पप्पी देवी, तीन भाई और एक बहन है। आकाश अपने मामा रामकेश के घर शिवाजी पार्क, करतार नगर में आया था। वह आगरा के एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। रविवार रात को वह अपने दोस्त सुरजीत के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए घर से शास्त्री पार्क के लिए निकला था। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने दोनों को टक्कर मार दी।