आयकर विभाग ने की आधा दर्जन संस्थानों पर छापेमारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 8:00 PM (IST)

श्रीगंगानगर। जिले में आयकर विभाग ने कारवाई कर आधा दर्जन संस्थानों पर जांच शुरू की है। इनमें दो ज्वैलर्स की दुकानें, एक निजी नर्सिंग होम व एक ईंट भट्टा भी शामिल है। संयुक्त आयकर आयुक्त एचएस ढिल्लो ने बताया कि कर चोरी की आशंका के चलते एक साथ छह संस्थानों पर जांच शुरू की है। कार्रवाई में बड़े मामले उजागर होने की संभावना है। इस कार्रवाई से संबंधित संस्थानों पर हडक़ंप मच गया। वहीं श्रीगंगानगर शहर के सूरतगढ़ रोड स्थित शिवम ईंट उद्योग पर जांच की गई। वहीं इसी संस्थान के मालिक की अन्य फर्मों के बारे में जानकारी नहीं मिली।

उधर रायसिंहनगर में राजू सिंघल नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई। इस अस्पताल के संचालक के पिता रायसिंहनगर ब्लॉक सीएमएचओ पद से सेवानिवृत्त हुए है। उधर रायसिंहनगर में ही सैनी बेरिंग ऑटो स्पेयर पाट्र्स पर भी कर चोरी के चलते टीम ने कागजात जब्त किए। इसके अलावा विभाग ने अनूपगढ़ में संगम तथा मक्कड़ ज्वैलर्स पर छापा मारकर दस्तावेज की जांच की। इस कार्रवाई में टीम के कई अधिकारियों को लगाया गया। वहीं दस्तावेज की जांच होने के बाद पता चल सकेगा कि अब तक कितनी आयकर चोरी की गई थी।