बलात्कार के आरोपी से कोतवाली पुलिस की मिलीभगत, छेड़छाड़ के मामले में कोतवाली पुलिस ने नहीं लगाई पॉस्को

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 7:38 PM (IST)

शाहजहांपुर। नाबालिग़ से छेड़छाड़ के मुकदमे में कोतवाली पुलिस ने जानबूझ कर खेल कर दिया। लड़की नाबालिग़ होने के बाद भी पुलिस ने मुक़दमे में पॉस्को एक्ट नही लगाई। पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर मुक़दमे में पास्को एक्ट बढ़ाये जाने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मघई टोला निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को दिए पत्र में बताया कि 16 जुलाई को करवला निवासी नीरज पुत्र सन्त ने घर में घुसकर उनकी नाबालिग़ बेटी से रेप किया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।

ज़मानत पर झुटने के बाद 13 अगस्त को वह फिर उनके घर में घुस आया और तमंचे के नोक पर उसनकी बेटी से छेड़छाड़ करते हुए कपडे फाड़ दिए तथा मारपीट की। इस मामले की भी उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में दर्ज की लेकिन लड़की नाबालिग होने के बाद भी पास्को एक्ट नही लगाई।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी से साठ-गांठ करली है जिसके चलते मामले में पास्को एक्ट नही लगाई। पीडिता ने एसपी से मिलकर मुकदमे में पास्को एक्ट बढ़ाये जाने की मांग की।