बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेजाब भरा टैंकर पलटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 7:32 PM (IST)

शाहजहांपुर(जलालाबाद)। फर्रुखाबाद-बरेली स्टेट हाइवे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज़ाब से भरा टैंकर पलट गया। हादसे के दौरान तेजाब की चपेट में आकार टैंकर चालक, परिचालक समेत चार लोग झुलस गए। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। चालक और परिचालक को उपचार के लिए बरेली रेफर किया गया ।

हादसा मंगलवार सुबह करीब नौ बजे जलालाबाद में फर्रुखाबाद-बरेली स्टेट हाइवे पर अतिवरा मोड़ के पास हुआ। फर्रुखाबाद की ओर से एसिड भरा टैंकर बरेली की ओर जा रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

टैंकर पलटने से तेज़ाब निकल पड़ा जिसकी चपेट में आकार बिहार के जनपद चिंतामढ़ी निवासी टैंकर चालक अनिल और परिचालक बुरी तरह से झुलस गए। हादसे के दौरान सड़क से गुज़र रहे बाइक सवार एक सिख फार्मर व एक साईकिल सवार युवक भी तेजाब की चपेट में आकार झुलस गए।

हादसे के कुछ देर बाद टैंकर में अचानक आग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझती उससे पहले टैंकर का केबिन जलकर राख हो गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए सभी लोगो को पीएचसी पर भर्ती कराया जहाँ से चालक और क्लीनर को बरेली रेफर दिया गया।