कलक्टर ने जानी ग्रामीण समस्या

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 7:22 PM (IST)

बांसवाडा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा भामाशाह योजना से लाभ हस्तान्तरण में आने वाली समस्याओं व शंकाओ के समाधान के लिए आयोजित ब्लाक स्तरीय शिविरो के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गनोडा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लगे काउन्टरों पर पहुंचकर की जा रही गतिविधियों का फिडबैक लिया। शिविर में घाटोल के उपखण्ड अधिकारी राजीव द्धिवेदी, विकास अधिकारी बाबूलाल यादव, तहसीलदार सहित रसद समाज कल्याण व पंचायत राज्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित बडी संख्या में ग्रामीण् मौजूद थे।

जिला कलक्टर राजपुरोहित ने गनोडा में आयोजित शिविर में आएं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा । ग्रामीणों से रुबरु होते हुए कहा कि वे शिविरों में आकर अपनी समस्याओं समाधान कर शिविर का लाभ उठाएं। सभी सरकारी लाभ आप तक सीधा पहुचें उसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है अत: अधिक से अधिक शिविरों में आकर अपने काम का समाधान करवाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे भामाशाह योजना का पूरा लाभ लेते हुए अपना हक पाएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा िकवे शिविर में आना वाला प्रत्येक ग्रामीण की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान कर उन्हे राहत दे। घाटोल के उपखण्ड अधिकारी राजीव द्धिवेदी ने बताया कि शिविर में पेन्शन के 72 प्रकरणों में से 65 का मौके पर ही समाधान कर राहत दी वही 13 व्यक्तियों को राशन कार्ड व 108 को भामाशाह कार्ड का वितरण किया गया ।