ईशांत चिकनगुनिया की चपेट में, पहले टेस्ट से बाहर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 6:35 PM (IST)

कानपुर। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को चिकनगुनिया हो गया है। वे 22 सितंबर से यहां के ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। टीम इंडिया के कोच पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने मंगलवार को ईशांत की बीमारी के बारे में बताया।

इसी महीने की दो तारीख को अपना 28वां जन्मदिन मनाने वाले ईशांत और भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है। कुंबले ने अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ईशांत पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। हमने अब तक उनका कोई विकल्प नहीं मांगा है। पहले टेस्ट की अंतिम एकादश हम शेष 14 खिलाडिय़ों में से ही चुनेंगे।

कानपुर की पिच के दूसरे या तीसरे दिन से टर्निंग ट्रैक बनने की उम्मीद की जी रही है। 72 टेस्ट में 209 विकेट ले चुके ईशांत की कोलकाता टेस्ट (30 सितंबर- 4 अक्टूबर) में वापसी की उम्मीद की जा सकती है। इस घरेलू सत्र में भारत को अपनी धरती पर कुल 13 टेस्ट खेलने है और ऐसे में टीम की सफलता के लिए ईशांत की फिटनेस काफी मायने रखती है।

वेस्टइंडीज से पाकिस्तान को कोई डर नहीं : आर्थर


दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने टी20 प्रारूप में वेस्टइंडीज टीम की प्रशंसा की है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि टी20 विश्व विजेता के सामने उनकी टीम बिना डरे खेलेगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में 23 सितंबर से 7 नवंबर के बीच तीन टी20, तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जानी है।

दोनों टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी। आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को कड़ी चुनौती देगी। वरिष्ठ खिलाड़ी होने से हमारी टेस्ट टीम मजबूत है, लेकिन हमें अपनी एकदिवसीय टीम को दोबारा खड़ा करने की जरूरत है। हम गुजरे जमाने की क्रिकेट खेल रहे थे। युवा खिलाडिय़ों की नई फौज लाना अच्छा होगा।

पाकिस्तान यहां पिछले महीने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद उत्साह से लबरेज है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले गए चार टी20 मैचों में उसे दो में हार और दो में जीत मिली है। कोच ने कहा कि वेस्टइंडीज अच्छी टीम है खासकर अपने देश से मिलते-जुलते हालात में। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज बेहद अच्छी टी20 टीम है।

वे मौजूदा विश्व विजेता हैं इसलिए आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हमें उन्हें हराने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हमें अपनी योग्यता को बढ़ाना होगा। हमारे पास चार अभ्यास सत्र हैं। मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी तैयार हैं।