जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 6:25 PM (IST)

जालंधर। देश के चुने 27 स्मार्ट सिटी शहरों में अब महानगर जालंधर का नाम भी शामिल हो गया है। मंगलवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने जालंधर के स्मार्ट सिटी में शामिल होने के नाम की मुहर लगा दी ।

जालंधर का नाम स्मार्ट सिटी में शामिल होते ही जालंधर के मेयर सुनील ज्योति ने भी ख़ुशी व्यक्त की और केंद्र सरकार का धन्यवाद भी किया | इस मौके पर अन्य पार्षदों ने भी मेयर सुनील ज्योति को बधाई दी । केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी में चुने गए देश के 27 महानगरों में अब जालंधर का नाम भी शामिल हो चुका है जैसे ही जालंधर का नाम स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ जालंधर के मेयर सहित अन्य आये हुए पार्षदों ने राज्य सरकार केन्द्रीय सरकार और शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू का धन्यवाद किया ।
इस मौके पर जालंधर के मेयर सुनील ज्योति का कहना है कि जालंधर स्पोर्ट्स सिटी के नाम से भी मशहूर है इसलिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले समय में जालंधर एक विकसित क्षेत्र के तौर पर उभर कर सामने आएगा | इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जालंधर में विज़न डाक्युमेंट के तहत एक कमेटी बनाई जायेगी जिसके बाद जालंधर के जिन-जिन इलाकों में विकास की जरूरत है उनका विकास किया जायेगा । वहीं जालंधर के स्मार्ट सिटी पर मेयर को बधाई देने आये पार्षदों ने भी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की जालंधर पहले भी खूबसूरत था लेकिन अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जालंधर का और विकास होगा ।