बेटियों की शिक्षा पर मंत्री जी की मंत्रणा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 4:58 PM (IST)

कानपुर। आज के दौर में सबसे ज्यादा जरुरत इस बात की है की बेटियों को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाए क्योंकि एक पढ़ी लिखी बेटी पूरे परिवार और समाज को शिक्षित कर सकती है। इस बात पर उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा की समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव (म.स.) उज़्मा इक़बाल सोलंकी ने। उत्तर प्रदेश के उच्च शिश्रा मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला आज कानपुर में थे और सबसे पहले उज़्मा सोलंकी के घर पहुंचे। वहां पर शाल और चांदी का सिक्का देकर मंत्री जी को सम्मानित किया गया।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सपा सरकार ने अभी तक शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है ज़ो पिछली कई सरकारें नहीं कर पायी थीं। जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव खासकर बेटियों की शिक्षा पर काफी ध्यान दे रहे हैं। प्रदेश में किस तरह से ज्यादा से ज्यादा गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाई उपलब्ध कराई जाए और बेटियों को शिक्षित किया जाए इस पर उज़्मा सोलंकी और मंत्री जी की गहन मंत्रणा हुई।