सरकार का बड़ा फैसला, हड़ताल पर गए लैब टेक्निशियनों को नौकरी से हटाया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 4:38 PM (IST)

चड़ीगढ़। विभिन्न मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल पर बैठे हजारों लैब टेक्निशियनों को सरकार ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा रुख अपनाते हुए सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है। अनुबंध के आधार पर काम कर रहे लैब टेक्नीशियनों को हटाने व नियमित लैब टेक्नीशियनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किये है। हरियाणा के स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा की प्रदेश में डेंगू , चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही है और टेक्नििशियन हड़ताल पर है। इसी को लेकर सरकार नेे सोमवार को नोटिस जारी कर हड़ताल को गैरकानूनी बताते बताया था। उसके बाद भी मंगलवार को लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर है। विज ने कहा कि नई भर्ती के लिए आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।