आतंकी हमले में शहीद 17 सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 4:40 PM (IST)

कानपुर। उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में शहीद 17 सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए श्रमिकों की आंखे नम हो गयी। सभी ने एक सुर में कहा कि यह सैनिक नही हमारे ही परिवार का अंग है और आज हम इस प्रकार अपने अंग को कटता हुआ देख रहे है। अमर शहीदों को नमन-नमन के नारों से पूरा वातातरण गूज उठा।

लालइमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों लाल इमली श्रमिक मंगलवार सुबह मिल गेट पर एकत्र हुआ तथा उरी में आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने इस घटना की निन्दा की और कहा कि हमें अब चुप नहीं बैठना चाहिए और जो देश मानवता का दुश्मन बन रहा हो उसे निस्तनाबूद कर देना चाहिए।

इस दौरान श्रमिक एक बैनर लिए थे जिसमें लिखा था कि 17 सैनिकों की शहादत पर पूछ रहा है देश सुषमा स्वाराज कि कब पाकिस्तान से 10 सिर काटकर मंगवायेंगी। 56 इंच का सीना किस अखाडे में काम आयेगा। इस दौरान आशीष पाण्डेय, इख्तरार अहमद, कमलेश शर्मा, रामकेश वर्मा, राशिद अली, अजमेरी वारसी, शीतला प्रसाद, सुरेश श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।