चिकित्सालय में आयुर्वेद उपचार यंत्रों का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 4:15 PM (IST)

डूंगरपुर। श्री नाना भाई खाट राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में सोमवार को पंचकर्म चिकित्सा के लिए पूर्णतया स्वचालित सर्वांगधारा व शिरोधारा यंत्र और उपकरण का शुभारंभ राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने किया। सिंह ने आयुर्वेदिक चिकित्सक से इन यंत्रों की जानकारी ली और उनके उपयोग के बारे में जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया की शीषोधारा में पांच तत्वों से इलाज होगा। इस मौके पर हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि ये आयुर्वेदिक उपकरण व आयुर्वेदिक चिकित्सा वास्तव में कारगर है। इनका हर व्यक्ति को उपयोग करना चाहिए। इधर आयुर्वेदिक विभाग ने सिंह का अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया और सिंह को प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह सोलंकी, आयुर्वेदिक चिकित्सक नवनीत प्रसाद सहित आयुर्वेदिक स्टाफ मौजूद था।