सड़क पर उतरा रोडवेज़ कर्मचारी संयुक्त परिषद, 24 घंटे के लिए कार्य बाधित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 4:09 PM (IST)

गोरखपुर : 15 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद सड़क पर उतर आया है। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश भर के रोडवेजकर्मी 21 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके तहत कर्मचारी आज रात 12 से बुधवार की रात 12 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान बसों का संचलन भी ठप रहेगा। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी।

हड़ताल की सफलता को लेकर क्षेत्रीय इकाई ने मंत्री जय प्रकाश दूबे की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक की। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश कुमार राय ने बताया कि 15 सूत्री मांगों को लेकर 1 मई से 4 चरणों में आंदोलन किया जा चुका है। अब आंदोलन निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

आज रात से 21 सितंबर की रात तक 24 घंटा कार्य बहिष्कार रहेगा। इसके बाद भी सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो 13 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिषद की जायज़ मांगों पर न निगम ध्यान दे रहा और न सरकार सुध ले रही है।

संविदा चालक- परिचालकों को न्यनतम वेतन देने संबंधी सहमति के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। न संविदा परिचालकों को नियमित किया जा रहा है और न कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिल रही है। आज तक छठे वेतनमान का एरियर भी नहीं दिया गया।

बैठक में कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र शुक्ल, जलेश्वर ठाकुर, अजय कुमार, मोती लाल दूबे, राम प्रकाश चंद और ज्वाला प्रसाद त्रिपाठी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।