पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना मनुष्य का पहला धर्म

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 3:40 PM (IST)

बाड़मेर। अपना संस्थान पौधरोपण महाअभियान की ओर से मंगलवार को श्रीगोपाल गोशाला द्वितीय परिसर गेहू रोड पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश विश्नोई ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पेड़ धरती माता के वस्त्रों के समान हैं। इसकी वजह से धरती पर हम अपना जीवन सुख-चैन से जी रहे हैं। पेड़ लगाना और उसका पालन-पोषण व सुरक्षा करना मनुष्य का पहला धर्म है। इस दौरान एडीएम विश्नोई ने कहा की पेड़ लगाकर देखो, आत्मा को शांति मिलती है। कार्यक्रम में अपना संस्थान के ताराचंद जाटोल, गोपाल गोशाला के अध्यक्ष शंकरलाल पड़ाइया, हस्तीमल सिंघवी, पुरुषोत्तम खत्री, महेंद्र हालावाला, मगराज कंसारा, एडवोकेट मुकेश जैन, संदीप तापडीया, जोगाराम देवासी, लीलाराम सुथार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।