BIG BREAKING: पटरी से उतरे दून एक्सप्रेस के 5 डिब्बे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 3:31 PM (IST)

फैजाबाद। देहरादून से चलकर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर पटरी से उतर गई। सिग्नल का पोल तोड़कर 5 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे। उनमें से 3 डिब्बे आरक्षित व 2 सामान्य श्रेणी के थे। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू।

दून एक्सप्रेस के पांच कोच पटरी से उतरने के कारण फैजाबाद में लखनऊ के साथ गोरखपुर रेलवे रूट पर काफी ट्रेनों का संचालन बाधित है। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। जिसके कारण सभी कोच खड़े थे। हालांकि दो कोच झुके होने के कारण सिग्नल टूट गए हैं। दुर्घटना के बाद परेशान यात्री साधन ढूढने में लगे रहे।

बता दें कि यह ट्रेन देहरादून से हावड़ा जाती है। आज ट्रेन लखनऊ से फैजाबाद जाने के बाद वाराणसी की ओर बढ़ रही थी। फैजाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छोडऩे के बाद यह हादसा हो गया। कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेन के डिब्बों को नुकसान हुआ है।