राजेंद्र सिंह गुढ़ा और राजकुमार शर्मा ने बिगाड़ा था खेल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 3:28 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान में बीएसपी के नए प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह अशोक और बीएसपी के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमरत सिंह ने मंगलवार को जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय मे पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि बीएसपी का सिर्फ एक ही एजेंडा है कि राजस्थान में पार्टी की सरकार बने। उन्होंने कहा कि बीएसपी में दोबारा जान फूंकने के लिए भाईचारा कमेटियों का गठन किया जाएगा। साथ ही पार्टी राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाने की तैयारी को लेकर चुनाव ल़ड़ेगी। उन्होंने कहा कि भले ही राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनने की कवायद हो रही हो, लेकिन बीएसपी का कोई फ्रंट नहीं होगा। यूपी की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ बीएसपी की सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में बनेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी गांवों में नहीं घुस पाएगी, और बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है। वहीं राजस्थान में पार्टी छोड़कर गए नेताओं के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा और राजकुमार शर्मा की कभी पार्टी मे वापसी नहीं होगी। क्योंकि इन दोनों लोगों ने ही बीएसपी का खेल बिगाड़ा था।वहीं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमरत सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती के दिशा-निर्देशों के मुताबिक राजस्थान में पार्टी का विस्तार किया जाएगा। लेकिन जो पदाधिकारी अभी कार्य कर रहे है, उनके कार्य की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहले कांग्रेस की सरकार थी और बीजेपी की, लेकिन इन दोनों सरकार को प्रदेश की जनता देख चुकी है और अब बीएसपी तीसरे विकल्प के सामने राजस्थान की जनता के सामने होगी।