कैबिनेट का फैसला: गरीब बच्चों को मिलेंगे 5000 रूपए, फीस, किताबें, ड्रेस और स्कूल बैग फ्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 1:22 PM (IST)

लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। अब शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को सरकार 5 हजार रूपए की मदद देगी। बच्चों की फीस, किताबें, ड्रेस और स्कूल बैग का खर्च सरकार उठाएगी। साथ ही मुख्य एवं अपर स्थायी महाधिवक्ताओं की फीस और भत्ता बढ़ाने समेत कई अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली।

सीएम की अध्यक्षता में हो रही बैठक में तिलहन अनुदान को मंजूरी मिल गई है। इसमें सुपारी, कत्था पर एक लाख रुपए तक की खरीद पर वैट लगाने के साथ ही दाल की स्टाक लिमिट 3 महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है। होम्योपैथिक के 300 डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ हाईकोर्ट के सरकारी वकीलों की फीस बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर भी फैसले लिए गए। साथ ही शिल्पकारों की पेंशन में इजाफा, आरटीई के तहत जिन बच्चों का एडमिशन हुआ उन्हें किताब, स्कूल ड्रेस देगी सरकार। भदोही कार्पेट के विकास के लिए पैसे देगी सरकार।