दौसा । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन अधिकारियों की बैठक ले रही है। इस बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों से फीड बैक भी ले रही है। आपको बता दे कि सरकार आपके द्वार अभियान के तहत मुख्यमंत्री का दौसा दौरे का यह आखिरी दिन है।