स्वास्थ्य मंत्री का बेतुका बयान- दवा बेंचने के लिए डेंगू को हौव्वा बना रही

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 11:55 AM (IST)

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में डेंगू तथा चिकनगुनिया से यहां दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में चिकित्सा मंत्री इस पूरे मामले को ही झुठला रहे हैं। अंबेडकरनगर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री शंखलाल मांझी ने बेतुका बयान देकर सैकड़ों परिवारों को चोट पहुंचाई है। मंत्री ने अपने बयान में कहा कि बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियां अपना उत्पाद ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए डेंगू का हौव्वा खड़ा कर देश तथा प्रदेश की जनता को भयाक्रांत कर रही हैं।

साथ ही उन्होंने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में अभी तक केवल तीन लोगों की डेंगू से मौत होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया से खलबली मचा रखी है। रोज दर्जन भर से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर तक संभावित डेंगू के 2992 मामले पाए गए। कुल 733 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। मंत्री ने कहा कि बुखार पीडि़त मरीजों के एनएस.वन डेंगू कार्ड टेस्ट में बहुत से लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसकी पुष्टि एलाइजा टेस्ट से होती है। अगर प्लेटलेट्स घट रहे हैं, तो उसकी भरपाई के लिए प्रोटीन व वसायुक्त आहार लेना चाहिए।