राहुल बोले-सबसे ज्यादा भरोसा प्रियंका पर...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 11:14 AM (IST)

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। 27 साल बाद अपना सूखा खत्म करने के लिए कांग्रेस भी काफी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह चाहते थे बहन प्रियंका सक्रिय राजनीति में कदम रखें, लेकिन इसका फैसला उन्हें खुद लेना था। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि मैं किसी भी दूसरे शख्स के मुकाबले अपनी बहन पर सबसे ज्यादा विश्वास करता हूं। मैं चाहता था कि वह सक्रिय रूप से राजनीति में भूमिका निभाएं, लेकिन कब और कैसे इसका फैसला उन पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन्हें किसानों के प्रति असंवेदनशील बताया है। राहुल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरएसएस से झूठ की ट्रेनिंग ली है। पीएम को सेल्फी लेने वाली और झूठे वादे करने वाली मशीन बताते हुए उन्होंने आशंका जताई है कि यूपी में चुनाव से पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे की कोशिश होगी, क्योंकि बीजेपी और आरएसएस दोनों मिलकर सिर्फ हिंसा और नफरत ही फैला सकते हैं।

राहुल गांधी ने बीएसपी के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती जल्द ही अप्रासंगिक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी की ज्यादातर समस्याएं विघटनकारी राजनीति की वजह से है। एक व्यक्ति या 4 लोग पूरे राज्य को चलाएं, इस तरह की सत्ता का केंद्रीकरण काम नहीं कर सकता। मेरा मानना है कि कांग्रेस के पास यूपी को बदलने की शक्ति है। अगर हम लोगों को इसका भरोसा दिलाने में कामयाब रहे तो यूपी को इस दलदल से बाहर निकाला जा सकता है।