यह कैमरा खींचेगा आपकी भूतकाल की तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 10:40 AM (IST)

न्यूयॉर्क। आमतौर पर देखा जाता है हर कोई अपने खास पल को यादगार बनाने के लिए कैमरे में उस पल को कैद करना चाहता है। लेकिन कई बार उस खास वक्त की तस्वीर नहीं ले पाते है तो मन में ख्याल आता है कि काश उसे कैमरे में कैद कर लिया होता। अब एक खास कैमरे से आप अपने इस काश को सच कर सकते हैं।

वैज्ञानिकों ने ऐसा कैमरा तैयार किया है जो बीते पलों की तस्वीर खींचने में आपकी मदद करेगा। अमेरिकी कंपनी जनरल स्ट्रीमिंग सिस्टम्स ने एक अनोखा कैमरा बनाया है इस नाम है परफेक्ट मेमोरी कैमरा। यह छोटे आकार का हल्का कैमरा है।

इसकी क्षमता 12 मेगापिक्सल है। इसे घर में कहीं भी टांगा जा सकता है। और आप चाहते तो इसे गले में भी लटकाकर भी रख सकते है।

यह कैमरा लगातार तस्वीरें और वीडियो लेता रहता है और पिछली रिकॉर्डिंग इसमें स्वत: मिटती रहती है। इस प्रक्रिया में किसी भी वक्त आप इस कैमरे से पिछले पांच मिनट का वीडियो या तस्वीरें देख और सहेज सकते हैं।

कंपनी के सीओओ जुल्स विनफील्ड ने कहा, आपको नहीं पता होता कि कब कौन सा पल खास होगा। ऐसे में यह कैमरा आपको अचानक छूट गए ऐसे पलों को भी सहेजने का मौका देगा। इस कैमरे से सामान्य कैमरे की तरह भी किसी पल की तस्वीरें खींची जा सकती हैं।