तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए मानस का व्यंग- कांग्रेस कार्यालय बना भूत बंगला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधायक डॉ मानस भूंइया अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय विधान भवन अब भूत बंग्ला बन गया है। वह पिछले 46 वर्षों से कांग्रेस के साथ रहे, लेकिन अभी जिन लोगों के हाथ में प्रदेश कमेटी की कमान है उन्होंने कार्यालय को भूत बंग्ला बना दिया है। इसलिए अब लोग यहां से भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना एक आदर्श रहा है। लेकिन पिछले विस चुनाव में कांग्रेस व माकपा के बीच हुए समझौते ने इस आदर्श को खत्म कर दिया है। पहले वह राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी से महीने में चार बार सचिव डा सीपी जोशी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान दीवार बन कर खड़े हैं। जिसकी वजह से वह उन लोगों ने सीधे संपर्क नहीं कर पा रहे। गौरतलब है कि विस चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थक की हत्या के मामले में डा मानस भूंइया के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने मामला किया है। आज डॉ मानस भूंइया सोमवार को उसी पार्टी में शामिल हो गये।

सोमवार को डॉ मानस भूंइया के साथ-साथ उनकी पत्नी गीता भूंइया, पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब, प्रदेश कांग्रेस माइनोरिटी सेल के चेयरमैन खालिद इबादुल्लाह, उत्तर 24 परगना के जिला कांग्रेस अध्यक्ष असीत मजूमदार, प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज पांडे, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय घोष, कनक देवनाथ, पूर्व चेयरमैन कृष्णा मजूमदार, राजिया अहमद, समर राय, सुब्रत घोष, प्रशांत बनर्जी, कमरेश घटक, राजेश जायसवाल, विनोद कुमार आंचलिया सहित कई नेताओं ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस भवन में पार्टी का झंडा थामा इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी, पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने कांग्रेस के नेताओं को तृणमूल का झंडा थमा कर अपनी पार्टी में स्वागत किया।