विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 08:40 AM (IST)

लखनऊ। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी और ईसीएस विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 26 सितंबर को लखनऊ का दौरा करेंगे। अगले दिन 27 सितंबर को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले 19 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त विजय देव ने लखनऊ में चुनाव व्यय की समीक्षा करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस विभाग की ओर से नोडल अफसर बनाए गए अफसरों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने विधानसभा विधानसभा चुनाव के दौरान पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में चर्चा की। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ग के अलावा संचार व्यवस्था के लिए नोडल अफसर बनाए गए एडीजी दूरसंचार वीरेन्द्र कुमार, प्रशिक्षण के लिए नोडल अफसर बनाए गए एडीजी प्रशिक्षण विश्वजीत महापात्रा, पुलिस बल के लिए नोडल अफसर बनाए गए आईजी पीएसी एसवी शिरोडकर व वेलफेयर के लिए नोडल अफसर बनाए गए आईजी बजट डीके ठाकुर शामिल थे।