युवाओं को पुलिस से जोडऩे के लिए चूरू पुलिस का नवाचार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 सितम्बर 2016, 10:17 PM (IST)

चूरू। आमजन में विश्वास और युवाओं के जरिये अपराधों की रोकथाम के लिए चूरू पुलिस नवाचार करने जा रही है। जिले के 19 थानों के थानाधिकारी ही नहीं, अपितु उच्च अधिकारी भी अपने इलाके में पुलिस फ्रैंडली माहौल तैयार करने की कवायद में जुट चुके हैं। दरअसल चूरू जिले में पुलिस कबड्डी लीग शुरू होने जा रहा है, जिसमें जिले के 19 थानों के एसएचओ अपने इलाके के युवाओं की टीम तैयार करेंगे और इन युवाओं की टीम को ग्राम पंचायत स्तर और जिला स्तर पर होने वाली पुलिस कबड्डी लीग में खेलने का मौका दिया जाएगा। जिलास्तर पर विजेता टीम को 51 हजार तथा उप विजेता टीम को 21 हजार की नकद राशि देने के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों पर इनामों की बारिश होगी। दो चरणों में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता का पहला चरण 21 से 25 सितंबर तक चलेगा, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर करीब 130 टीमें भाग लेंगी। जिलास्तरीय दूसरा चरण अक्टूबर में शुरू होगा, जिसमें फाइनल मैच खेल जाएंगे। संभवत: प्रदेश में यह पहला मौका होगा जब पुलिस द्वारा युवाओं को पुलिस से जोडऩे के उद्देश्य से बड़े स्तर पर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। चूरू जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को एसपी राहुल बारहट ने मीडिया को यह जानकारी दी।