गलत इंजेक्शन ने ले ली मासूम की जान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 सितम्बर 2016, 10:02 PM (IST)

रतनगढ़ (चूरू)। जिले के रतनगढ़ में मामूली बीमार आठ माह के मासूम की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना जांच किए इंजेक्शन लगा दिया, इससे बच्चे की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत के बाद रतनगढ़ पुलिस ने निजी क्लिनिक संचालक डॉ. राजेन्द्र कोचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना जैसे लोगों को मिली तो अस्पताल में भीड़ लग गई। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के दादा कल्याणसिंह रतनगढ़ पंचायत समिति सदस्य हैं।

घटना के अनुसार वार्ड संख्या दो निवासी बन्नेसिंह शेखावत के आठ माह के पुत्र दिग्विजय सिंह के दांत आने की शिकायत पर उसे निजी क्लिनिक पर दिखाया था। वहां मासूम को इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद मासूम मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उसे राजकीय अस्पताल भी लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी क्लिनिक संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।