अश्विन हुए 30 के, ये हैं 10 सबसे यादगार प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 सितम्बर 2016, 3:17 PM (IST)

नई दिल्ली। खुद को धीरे-धीरे एक बढिय़ा ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करते जा रहे रविचंद्रन अश्विन आज 17 सितंबर को 30 साल के हो गए हैं। अश्विन ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में 5 जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

एक सप्ताह बाद ही उन्हें पहला टी20 खेलने का मौका मिला, जबकि टेस्ट करिअर की शुरुआत नवंबर 2011 में हुई। अश्विन ने अब तक 36 टेस्ट में 193 विकेट लेने के साथ 1439 रन बनाए हैं। साथ ही उनके 102 वनडे में 142 विकेट व 658 रन और 45 टी20 में 52 विकेट व 112 रन हैं।

आईए अब देखें अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 10 सबसे खास प्रदर्शन :-


1

टेस्ट कब से शुरू : 22 नवंबर 2011
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
अश्विन का प्रदर्शन : 117 रन (103, 14), 9 विकेट (156/5, 34/4)
नतीजा : ड्रा


2

टेस्ट कब से शुरू : 23 अगस्त 2012
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
अश्विन का प्रदर्शन : 12 विकेट (31/6, 54/6), 37 रन
नतीजा : भारत पारी और 115 रन से जीता


3

टेस्ट कब से शुरू : 22 फरवरी 2013
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
अश्विन का प्रदर्शन : 12 विकेट (103/7, 95/5), 3 रन
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता


4

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2013
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
अश्विन का प्रदर्शन : 124 रन, 5 विकेट (52/2, 46/3)
नतीजा : भारत पारी और 51 रन से जीता

5

टेस्ट कब से शुरू : 25 नवंबर 2015
कहां : नागपुर
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
अश्विन का प्रदर्शन : 12 विकेट (32/5, 66/7), 22 रन (15, 7)
नतीजा : भारत 124 रन से जीता


6

टेस्ट कब से शुरू : 21 जुलाई 2016
कहां : नॉर्थ साउंड
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
अश्विन का प्रदर्शन : 113 रन, 7 विकेट (43/0, 83/7)
नतीजा : भारत पारी और 92 रन से जीता


7

टेस्ट कब से शुरू : 9 अगस्त 2016
कहां : ग्रॉस आईलेट
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
अश्विन का प्रदर्शन : 119 रन (118, 1), 3 विकेट (52/2, 28/1)
नतीजा : भारत 237 रन से जीता


8

कब (वनडे) : 8 फरवरी 2012
कहां : पर्थ
विरुद्ध : श्रीलंका
अश्विन का प्रदर्शन : नाबाद 30 रन, 32/3 विकेट
नतीजा : भारत 20 गेंद पहले 4 विकेट से जीता


9

कब (वनडे) : 25 जनवरी 2014
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
अश्विन का प्रदर्शन : 65 रन, 47/1 विकेट
नतीजा : टाई


10

कब (टी20 मैच) : 30 मार्च 2014
कहां : ढाका
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
अश्विन का प्रदर्शन : 11/4 विकेट, नाबाद 2 रन
नतीजा : भारत 73 रन से जीता