अब नहीं होगी डाक्टर्स की हड़ताल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016, 10:03 PM (IST)

गुड़गांव । सोमवार व मंगलवार को डॉक्टरों की होने वाली हड़ताल अब नहीं होगी। यह मरीजों के लिए बड़ी राहत की बात है। शुक्रवार को प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) के पदाधिकारियों बीच तीन घंटे चली बैठक के बाद तय हुआ कि हड़ताल नहीं की जाएगी।
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जो एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी। मंत्री ने डॉक्टरों की मांगों को लेकर बेहतर बात की है और डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि जो मांग हैं उसे माना जाएगा। दरअसल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग इस समय डॉक्टरों की कमी से परेशान हैं।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की तनख्वाह कम होने के साथ छोटा पद देने के चलते विशेषज्ञ डॉक्टर अन्य प्रदेशों में जा रहे हैं और हरियाणा में कोई तैनाती नहीं ले रहा है। इसके अलावा कई मांग हैं। जिन मुद्दों पर मंत्री से बात हुई है उन्हें मंत्री ने जायज बताया है। अब एक माह के समय में सभी मुद्दों पर कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। यह कमेटी मंत्री ने बनाई है।
-डॉ. एमपी ¨सह, उपाध्यक्ष, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस)।

प्रदेश में कुल ढाई सौ के करीब विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, जबकि विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या हजारों में होनी चाहिए। अगर सरकार अब भी आश्वासन में रखेगी तो ढाई सौ विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या भी घट जाएगी। क्योंकि बहुत डॉक्टर छोड़कर जाना चाहते हैं। -डॉ. केशव शर्मा, जिला महासचिव, एचसीएमएस।