दर्शकों की नब्ज पहचानते हुए घोषित की ‘टाइगर जिंदा है’

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016, 8:30 PM (IST)

‘सुल्तान’ की व्यापक सफलता के बाद सलमान खान ने अपने चहेते निर्देशक कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को स्वीकार करके अपने अन्य निर्देशकों को होल्ड पर रख दिया है। इन दिनों सलमान खान द्रुत गति से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास लगभग आधा दर्जन फिल्मों के प्रस्ताव पडे हैं जिन पर उन्हें अपने नाम की मुहर लगानी है।


इन्हीं फिल्मों में एक फिल्म है निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की ‘किक-2’ । सलमान को लेकर वे जल्दी से जल्दी फिल्म शुरू भी करना चाहते थे। ज्ञातव्य है कि सलमान खान के बहुत जोर देने पर ही स्वयं साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। तभी इसे इसके सीक्वल की प्लानिंग बन रही थी।


सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की बेहतरीन दोस्ती है। इसके आधार पर साजिद पूरी तरह से आश्वस्त थे कि सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ के बाद अगली शुरू होने वाली फिल्म ‘किक 2’ ही होगी लेकिन उनके इस अरमान को तोडने में यशराज फिल्म्स के मालिक, निर्माता, निर्देशक, लेखक आदित्य चोपडा ने अहम् भूमिका निभाई। आदित्य चोपड़ा ने अपना काम इतने गुपचुप तरीके से किया कि किसी को कानों कान खबर नहीं हुई।


बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि आदित्य चोपडा ने ‘सुल्तान’ के प्रदर्शन के पहले ही वर्ष 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ प्लान कर लिया। ‘सुल्तान’ के प्रदर्शन और सफलता के तुरन्त बाद ही उन्होंने सलमान खान को ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ की पटकथा का सार सलमान खान को बताया।


सलमान को यह पटकथा जम गयी और उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की ‘किक 2’ को आगे बढ़ा दिया और आदित्य की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को करने की हामी भर दी। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला को इस फिल्म के लिए यह नहीं कहा था कि वे ‘ट्यूब लाइट’ के बाद इसे शुरू करेंगे।


सलमान के इस फैसले में अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अपने ढलते हुए करियर को एक बार फिर से पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए कैटरीना कैफ ने सलमान खान के ऊपर पूरा दबाव बना लिया था, जब आदित्य की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ पूरी तरह से बोर्ड पर लाने की तैयारियां हो गई तो सलमान खान ने इस फिल्म की नायिका के तौर पर कैटरीना कैफ को लेने की बात कही। कहा जा रहा है सलमान का कहना आदित्य चोपडा टाल नहीं पाए। इस काम में उनका सहयोग निर्देशक अली अब्बास जफर ने भी किया जो कैटरीना के साथ पहले भी एक फिल्म कर चुके हैं।


सलमान खान आजकल समय के अनुरूप और दर्शकों की नब्ज को पूरी तरह से पहचान चुके हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा है कि दर्शक कब किस प्रकार की उनकी अभिनीत फिल्म देखना पसन्द करेगा। उन्होंने एक बार फिर से वही दाव चला है जिसे खेलकर उन्होंने दर्शकों को बजरंगी भाईजान और सुल्तान दी। पहले दर्शकों को अपनी भावनाओं में बहाया और फिर उन्हीं भावनाओं के चलते हुए उन्होंने एक्शन का वो डोज दिया जिसमें दर्शक पूरी तरह से डूब गए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड का आंकडा पार करने में सफलता प्राप्त की।


आगामी वर्ष पहले उनकी ‘ट्यूबलाइट’ आएगी जिसमें कबीर खान ने एक बार फिर से सलमान खान को मासूम और भावनाओं के ज्वार में पिरोकर पेश किया और इसके ठीक पांच माह बाद दर्शकों को सलमान खान का वो रौद्र रूप देखने को मिलेगा जिसके चलते उन्होंने ‘एक था टाइगर’ को सफल बनाया था। इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को 1000 करोड की उम्मीद है।