यहां कोहली से आगे हैं पुजारा-विजय, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 सितम्बर 2016, 4:53 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानुपर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम की कमान 27 वर्षीय विराट कोहली के हाथों में है। कोहली गजब के फॉर्म में है और उन्होंने पिछले दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर अपने करिअर का पहला दोहरा शतक भी ठोका था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनसे बड़ी उम्मीद रहेगी।

हालांकि कीवियों से पंगा लेने वाली भारतीय टीम में दो बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ऐसे हैं, जो घरेलू धरती पर टेस्ट में कोहली से ज्यादा रन जुटा चुके हैं। कोहली ने भारत में 17 टेस्ट में 46.04 के औसत से तीन शतक व सात अर्धशतकों की बदौलत 1059 रन बटोरे हैं। उनका टॉप स्कोर 107 रन है।

दूसरी ओर, पुजारा ने 17 टेस्ट में 64.39 के औसत से 1481 रन बनाए हैं। उनके खाते में पांच शतक व चार अर्धशतक हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 206 रन है। विजय के 15 टेस्ट में 1089 रन हैं। उनका औसत 47.34 है। वे तीन शतक व तीन अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं और टॉप स्कोर 167 रन है।

अब हम नजर डालेंगे स्वदेश में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले 10 भारतीयों के रिपोर्ट कार्ड पर :-

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट : 94
रन : 7216
टॉप स्कोर : 217 रन
औसत : 52.67
अर्धशतक : 32
शतक : 22


राहुल द्रविड़

टेस्ट : 70
रन : 5598
टॉप स्कोर : 222 रन
औसत : 51.35
अर्धशतक : 27
शतक : 15

सुनील गावसकर

टेस्ट : 65
रन : 5067
टॉप स्कोर : नाबाद 236 रन
औसत : 50.16
अर्धशतक : 23
शतक : 16


वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट : 52
रन : 4656
टॉप स्कोर : 319 रन
औसत : 54.13
अर्धशतक : 19
शतक : 13


वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट : 57
रन : 3767
टॉप स्कोर : 281 रन
औसत : 51.60
अर्धशतक : 24
शतक : 8


दिलीप वेंगसरकर

टेस्ट : 54
रन : 3725
टॉप स्कोर : 166 रन
औसत : 55.59
अर्धशतक : 15
शतक : 13


गुंडप्पा विश्वनाथ

टेस्ट : 48
रन : 3502
टॉप स्कोर : 222 रन
औसत : 47.32
अर्धशतक : 15
शतक : 10


मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट : 46
रन : 3412
टॉप स्कोर : 199 रन
औसत : 55.93
अर्धशतक : 11
शतक : 13


सौरव गांगुली

टेस्ट : 50
रन : 3180
टॉप स्कोर : 239 रन
औसत : 42.97
अर्धशतक : 13
शतक : 8


कपिल देव

टेस्ट : 65
रन : 2810
टॉप स्कोर : 163 रन
औसत : 36.97
अर्धशतक : 15
शतक : 5