दबंग:बदली सलमान और बॉलीवुड की दशा और दिशा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 सितम्बर 2016, 10:05 PM (IST)

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ ने अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं। 10 सितम्बर 2010 को प्रदर्शित हुई इस फिल्म से एक तरफ जहां सलमान खान की दशा को बदला, वहीं दूसरी ओर इसने बॉलीवुड की दिशा भी बदल दी। इस फिल्म से पहले बॉलीवुड में डॉलर कमाऊ फिल्मों का जोर चल रहा था, जिसको देखने वाला तबका आम न खोकर खास था। लेकिन सलमान खान की ‘दबंग’ ऐसी फिल्म रही जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया।

एक तरफ जहां इस फिल्म को देखने वालों में मजदूर वर्ग आगे था, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को देखने के लिए वो तबका भी आगे था, जो एअर कंडीशन कमरों में सोता था और टीवी पर सोते-सोते फिल्म देखना पसन्द करता था। इस फिल्म की सफलता ने बॉलीवुड को एक नई दिशा देने के साथ ही उसकी दशा भी बदली। पहले जहां चन्द करोडों की सफलता को बडी सफलता मान लिया जाता था, ‘दबंग’ ने उसे सौ करोड से ज्यादा के ख्वाब दिखाने शुरू किए और आम दर्शकों ने ‘दबंग’ के बाद आई उन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता दिलाई जिसकी उन्होंने खुद कभी कल्पना नहीं की थी।

सलमान खान का भी एक बुरा दौर था जब उनकी एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप होते जा रही थी और लग रहा था कि सलमान खान का करियर खत्म हो गया है। ऐसे वक्त में उन्हें दक्षिण के प्रसिद्ध सितारे, निर्देशक और कोरियाग्राफर प्रभु देवा की फिल्म ‘वांटेड’ मिली। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस को अच्छी सफलता मिली। वर्ष 2009 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 98 करोड का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया था। हालांकि यह फिल्म आमिर खान की ‘गजनी’ का व्यावसायिक रिकार्ड 100 करोड को पार नहीं कर पाई। लेकिन सलमान खान को अपने करियर के लिए एक सही दिशा मिल गई।

‘वांटेड’ के ठीक एक साल बाद एक फिर सलमान खान दर्शकों के सामने हाजिर हुए। अभिनय कश्यप के निर्देशन में बनी ‘दबंग’ से सलमान खान ने ऐसी वापसी की, जिसकी आंधी में बडे-बडे सितारे उखड गए। ‘चुलबुल पांडे’ के रूप में सलमान खान ने ऐसी वापसी की जो आजतक बदस्तूर जारी है। दबंग को सलमान खान के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म या टर्निंग प्वाइंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ये तो सलमान खान को भी पता है कि दबंग के बाद से उनके अच्छे दिन आ गए और उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर ही होने लगी।

इस फिल्म के बाद सलमान खान की दबंग इमेज बन गई और वो सलमान खान से दबंग खान और बॉलीवुड के दबंग कहलाने लगे। हालांकि इसकी शुरूआत कहीं ना कहीं वांटेड में भी हो गई थी। सलमान खान को एक्शन करते लोगों ने इस फिल्म में पसंद किया ।

इसके बाद सलमान अपनी ज्यादातर फिल्मों में उसी तरह से एक्शन करते नजर आए। सलमान खान की फिट बॉडी और साथ ही लुक्स लोगों ने पसंद किया और इस फिल्म के बाद सलमान अपनी हर फिल्म के लुक्स पर भी ध्यान देने लगे। दबंग से उन्हें सीख भी मिली।

सलमान खान को और निर्देशकों को ये तो समझ में आ गया की दर्शक सलमान खान को किस रूप में परदे पर देखना चाहते हैं। एक्शन करते, स्मार्ट लगते और खासकर सीधा सादा सा अंदाज। इसके बाद उनकी हर फिल्म में इसी फार्मूले को आजमाया गया और बॉक्स अपर बडी सफलताएं प्राप्त होती गईं। सलमान खान दबंग के बाद पूरी तरह से मसाला फिल्मों पर जोर देने लगे। जिसमें ड्रामा, मारधाड, एक्शन, इमोशन सब कुछ हो। सलमान खान की फिल्मों में संवादों पर भी खास ध्यान दिया जाने लगा। दर्शकों को वांटेड और दबंग का एक-एक संवाद बहुत पसन्द आया जिस पर उन्होंने भरपूर तालियां बजाई।

सलमान खान की फिल्मों से बॉलीवुड की नायिकाओं को खासा नुकसान होने लगा। उनकी भूमिका सलमान खान के सामने छोटी और महत्त्वहीन होने लगी। इसके बावजूद उनकी फिल्मों में काम करने के लिए हर नायिका लालायित रहने लगी। अपवाद है तो सिर्फ दीपिका पादुकोण, जिन्होंने सलमान खान के साथ मिले प्रस्तावों को हमेशा ठुकराया।

ऐसा नहीं है कि इस सफलता के दौर में सलमान खान को असफलता का स्वाद नहीं मिला। उनकी अपने भाई सोहेल खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जय हो’ बॉक्स ऑफिस पर असफलता करार दे दी गई। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड का कारोबार किया था, लेकिन यह सफलता वैसी नहीं थी, जो सलमान खान को इससे पहले और इसके बाद मिली है।

दबंग वर्ष 2010 की सर्वाधिक कमाई करने के साथ ही उस वक्त की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म साबित हुई थी। दबंग ने कई पुरस्कार जीते—वर्ष की सर्वाधिक मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के साथ ही इसने छह फिल्मफेयर पुरस्कार अपनी झोली में डाले, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और बेस्ट फीमेल डेब्यू (सोनाक्षी सिन्हा) का पुरस्कार भी शामिल है। इसे हिन्दी के बाद दो भाषाओं तमिल और तेलुगु में रीमेक किया गया और वर्ष 2012 में इसका सीक्वल दबंग-2 के नाम से आया।