नवल सागर तालाब से पानी निकासी के संबंध में दिए निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 11:06 PM (IST)

बूंदी। शहर के नवल सागर तालाब से पानी निकास के संबंध में जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। नवल सागर तालाब में निरंतर पानी की आवक होने तथा बढ़ते जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पानी की निकासी को लेकर तालाब की भौतिक स्थिति के अनुसार जल स्तर बनाए रखने तथा पानी छोड़े जाने अथवा इसकी क्षमता अनुसार कार्रवाई के लिए गठित संयुक्त दल की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामजीवन मीणा ने संयुक्त दल के साथ नवल सागर तालाब का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि नवल सागर तालाब से जल निकासी का निर्णय और उसके यथोचित संचालन की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड बूंदी की होगी। जल निकासी के लिए तालाब के निकासी द्वारों (फाटकों) का ऑपरेशन समिति की अनुशंसानुरूप किया जावेगा। अन्य कोई भी व्यक्ति फाटकों के ऑपरेशन में दखल अंदाजी नहीं करेगा।