एनएसयूआई ने किया स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 10:58 PM (IST)

बूंदी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिवस पर बूंदी जिला एनएसयूआई द्वारा 10 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शनिवार को स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान के तहत सूरज कंवर औझा का सम्मान किया गया। स्वतंत्रता सेनानी कुंज बिहारी औझा की पत्नी सूरज कंवर औझा का अमर कटला स्थित निवास पर पूर्वमंत्री हरिमोहन शर्मा, राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र सिंह राणावत, जिला कांग्रेस महासचिव सत्येश शर्मा, पूर्व सभापति सदाकत अली, बूंदी ब्लॉक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष संजय तंबोली ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पार्षद रोहित बैरागी, प्रदेश सचिव युधिष्ठर मीणा, लोकसभा महासचिव जगरूप सिंह रंधावा, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर मीणा,युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव ईमरान कादरी, लोकसभा सचिव मोहसीन बैग, पीयूश शर्मा, हिमालय वर्मा, राजन पालीवाल, रोहित दाधीच, आदि मौजूद थे। इस मौके पर सूरज कंवर औझा की आंंखें अश्रुपुरित हो उठीं और उन्होंने कहा कि उनके पति व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने निस्वार्थ भाव से देश को आजाद करवाने के लिए यातनाएं सही थीं, लेकिन आज भ्रष्टाचार व स्वार्थ ने देश को डुबो कर रख दिया है। हर तरफ स्वार्थ के लिए हाहाकार हो रहा है। देश के लिए कोई नहीं सोच रहा यह बहुत दुखद है। यह दिन देखने के लिए आजादी की लड़ाई मे कुर्बानियां नहीं दी गई थीं।