BCCI v/s ICC:अनुराग ठाकुर बरसे शशांक पर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 8:42 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर पर आरोप लगाया है कि जब भारतीय बोर्ड को उनकी जरूरत थी तब अध्यक्ष पद छोड दिया। ठाकुर ने साफ किया कि मनोहर के पदभार संभालने के बाद आईसीसी के नये पदाधिकारी बीसीसीआई को अलग थलग करने का प्रयास कर रहे हैं।

आईसीसी और बीसीसीआई के बीच चल रही तनातनी के बीच अनुराग ने कहा,जब बोर्ड को अध्यक्ष के रूप में मनोहर की जरूरत थी तो वह बोर्ड को बीच में छोडकर चले गए। यह ऎसे है जैसे जहाज का कप्तान डूबते हुए जहाज को छोडकर चला गया हो।

इसके बाद शशांक मनोहर ने स्पष्ट किया है कि बीसीसीआई के हितों को देखना उनके लिए अनिवार्य नहीं है। अब अनुराग ठाकुर ने खुले तौर पर उनके रवैये की आलोचना की है। नाराज ठाकुर ने कहा,इससे कोई फर्क नहीं पडता कि मैं आईसीसी चेयरमैन के बयान से नाराज हूं या नहीं। लेकिन अध्यक्ष के रूप में मुझे सभी को यह बताने की जरूरत है कि मेरे बोर्ड के सदस्य क्या महसूस करते हैं।