परम्परागत खेलों में बच्चों ने दिखाया हुनर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 8:34 PM (IST)

जयपुर। हिंदू स्प्रिचुअल एन्ड सर्विस फाउण्डेशन के जयपुर चेप्टर की ओर से हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का लगातार दूसरे वर्ष आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शनिवार को जोन.1 के संकुल.2 की खेल.कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन चैगान स्टेडियम में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सितोलिया, रूमाल झपट्टा, रस्सा-कस्सी,कबड्डी इत्यादि भारतीय परम्परागतखेलों का आयोजन किया गया। इसमें 9 विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 300 छात्र - छात्राओ ने भाग लिया। 20 अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा 5 व्यवस्थापक मौजूद रहे। सभी प्रतिभागी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र छात्राओं को शील्ड प्रदान की गयी। कार्यक्रम मे मंजू शर्मा, मोहन लाल छीपा एवं हिरेन मिश्रा रहे। इस अवसर पर सभी को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।