गोगुंदा में मनन चतुर्वेदी ने मरीजों से पूछी कुशलक्षेम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 7:48 PM (IST)

उदयपुर। राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने शनिवार को गोगुंदा क्षेत्र का दौरा किया। मनन गोगुंदा क्षेत्र के पड़ावली कलां गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। मनन ने चिकित्सकों से भी मरीजों के बार में अब तक की स्थिति के बारे में जानकारी ली और हरसंभव त्वरित उपचार की तमाम व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ क्षैत्र का दौरा करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मनन ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष टीमें तैनात करने के निर्देश दिए। विधायक एवं प्रधान ने अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को जानकारी देते हुए बताया कि भुखमरी की बात हमारे क्षेत्र के लिए बिल्कुल निराधार एवं अपमानजनक है।

गौरतलब है कि गोगुंदा के मदड़ा गांव में अब तक दूषित पानी से करीब 19 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और तभी से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार इस क्षेत्र के दौरे किए जा रहे हैं।