नवलगढ़ मामले में अल्पसंख्यकों ने दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 7:27 PM (IST)

झुंझुनूं । नवलगढ़ में गत दिनों महिला की मौत के बाद हुई तोडफ़ोड़, टमकोर और मंडावा में हुई व्यापारियों के साथ लूट की वारदात को लेकर शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर विरोध जताया। अल्पसंख्यक नेता एमडी चोपदार के नेतृत्व में समुदाय के लोगों ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि नवलगढ़ में हादसे के बाद अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं ने तीन जिंदगियों में से दो को जान पर खेलकर बचाया। एक महिला को नहीं बचा सके। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की लापरवाही के चलते कुछ असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की। जिन्हें पकडऩे की बजाय, पुलिस ने जान बचाने वाले युवाओं को फंसाने की रणनीति बनाई है। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवलगढ़ मामले में निर्दोषों को फंसाया जाता है और मंडावा तथा टमकोर लूट मामले का राजफाश नहीं होता है तो पूरे जिले में आंदोलन किया जाएगा।