जब ओपीडी में मरीजों को छोड़ मंत्री जी की आवभगत में जुटे डॉक्टर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 7:31 PM (IST)

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर राजधानी लखनऊ के सि‍वि‍ल हॉस्पिटल का निरिक्षण करने शनि‍वार दोपहर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रविदास मेहरोत्रा पहुंचे। उनकी आवभगत में वहां ओपीडी देख रहे सभी डॉक्टर लग गए। इससे लंबी लाइनों में खड़े मरीज़ बहुत परेशान हुए। मरीजों ने कहा कि यहां डॉक्टरों की लापरवाही रोज की बात है और हमेशा मरीजों को परेशानी होती है। चिकित्सा अधीक्षक आशुतोष दुबे ने कहा कि कभी किसी डॉक्टर को इमरजेंसी में जाना पड़ता हैए इस वजह से इस प्रकार की समस्या होती है।

जब उनसे पूछा गया कि सारे ओपीडी के डॉक्टर एक साथ कौन.सी इमरजेंसी में गए थेघ् इस पर चिकित्सा अधीक्षक आशुतोष दुबे बिना कुछ बोले ही निकल गए। सीएमएस नेगी ने मंत्री जी से कहाए हमारे यहां फिजिशियन की कमी हैए इस वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर वहां मौजूद मंत्री रविदास मेहरोत्रा कुछ बोले बिना ही वहां से निकल गए।