राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलटाए कई मामले

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 6:30 PM (IST)

झुंझुनूं । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजीनामा योग्य फौजदारी सहित अन्य प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। जिला मुख्यालय के सभी न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की सुनवाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं में की गई। वहीं खेतड़ी न्यायालय के प्रकरणों की खेतड़ी तालुका विधिक सेवा समिति में, चिड़ावा एवं पिलानी न्यायालयों की चिड़ावा तालुका विधिक सेवा समिति में, उदयपुरवाटी एवं नवलगढ़ न्यायालयों की उनके संबंधित तालुका विधिक सेवा समिति में तथा न्यायालय न्यायिक मजिस्टे्रट बुहाना में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई। इस मौके पर न्यायाधिशों ने बताया कि शिविर के माध्यम से राजीनामा योग्य प्रकरण निस्तारित करवा सकते है, जिससे धन व समय की बचत होगी। झुंझुनूं में इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तीन बैंच बनाई गई थी। प्रथम बैंच में एमएसीटी के न्यायाधीश नेपालसिंह मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों को देखा। वहीं एडीजे संख्या एक रूपचंद सुथार विद्युत से संबंधित मामले व न्यायिक मजिस्ट्रेट विनिता यादव फौजदारी मामलों के संबंध में लोक अदालत में रखे जाने वाले मामलों को राजीनामा के द्वारा निस्तारित किया।