कुरुक्षेत्र में खुला हैंडमेड चॉकलेट स्टोर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 6:17 PM (IST)

कुरुक्षेत्र। कुरूक्षेत्र शहर में यहां के रहने वाले एक शख्स ने ना केवल चॉकलेट व्यवसाय को लघु उद्योग के तौर पर अपनाया बल्कि इसे एक नया रुप भी दिया। अमित जैन ने कुरुक्षेत्र में हरियाणा का ऐसा पहला स्टोर स्थापित किया है जिसमें पूरी तरह से हैंडमेड चॉकलेट बेची जाती है। अमित पेशे से इंजीनियरिंग के अध्यापक रह चुके है। इस व्यवसाय में आने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी । चार-पांच वर्षों तक इस व्यवसाय की बारीकियां समझ कर उनहोने इस स्टोर की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि उनका चॉकलेट स्टोर हरियाणा का ऐसा पहला स्टोर है, जिसमें सारी चॉकलेट हैडमेट तरीके से बनाई जाती है। सौ से भी अधिक फ्लेवर्स की चॉकलेटस छोटे-बड़े सभी साईज और वेट में उपलब्ध है।