स्मारकों,संग्रहालयों में पॉलिथिन पर 2 से बैन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 3:11 PM (IST)

नई दिल्ली। आने वाले कुछ दिनों में आर्कियालॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ;एएसआईद्ध से मान्यता प्राप्त स्मारकों और संग्रहालयों के अंदर पॉलिथिन ले जाने पर पाबंदी लग जाएगी। पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। पॉलिथिन 2 अक्टूबर से बैन हो जाएगी।

अब पर्यटक किसी भी मान्यता प्राप्त स्मारकों और संग्रहालयों के अंदर पॉलिथिन नहीं ले जा पाएंगे। खासकर ऐसी जगहों पर जहां अंदर जाने के लिए टिकट लगता है। संस्कृति मंत्रालय की रूपरेखा के अनुसार स्मारकों और म्यूजियमों के सौ मीटर के दायरे को पॉलिथिन फ्री किया जाएगा। अगर इसके दायरे में कोई दुकान है, तो उसपर भी यह नियम लागू होगा। उसपर भी पैक सामान रखने पर पाबंदी होगी।

शुरूआत में यह पाबंदी 151 स्थानों पर लगाई जाएगी। इनमें 116 स्मारक और 35 संग्रहालय शामिल हैं। इन स्थानों पर सिर्फ रीसाइकल हो सकने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलें ले जाई जा सकेंगी। इनके निस्तारण के लिए स्मारकों और संग्रहालयों में अलग से कंटेनर होंगे। इस मामले पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से शुरू की जा रही है।