काटजू ने कहा: दिमाग से पैदल हैं केजरीवाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 1:16 PM (IST)

जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने केजरीवाल पर तीखे हमले किये है। काटजू ने फेसबुक पर लिखा कि उनकी यह राय राजनीति को निचले स्तर पर ले गई है। केजरीवाल पर सीधा वार करते हुए काटजू ने लिखा कि इस तरह का बयान देकर केजरीवाल ने खुद को एक्सपोज किया और साबित किया है कि वह वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

केजरीवाल पर सीधा वार करते हुए काटजू ने लिखा कि इस तरह का बयान देकर केजरीवाल ने खुद को एक्सपोज किया और साबित किया है कि वह वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन वह दिमाग से पैदल हैं।

काटजू ने लिखा कि यदि अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा दिया जाएगा तो हिंदुओं की ओर से इलाहाबाद, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, पुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, गया, महेश्वर, मदुरै आदि शहरों और मुस्लिमों की ओर से अजमेर शरीफ के लिए भी ऐसी मांग की जा सकती है। काटजू ने कहा कि धर्म के नाम पर इस तरह की अपील वोट जुटाने के लिए सही हो सकती है, लेकिन यह पूरी तरह से प्रतिक्रियावादी और सामंती है। इससे देश का सेक्युलर ताना-बाना बिखरने का खतरा है।⁠⁠⁠⁠