अवैध वसूली के चक्कर में सिपाही जान गंवा बैठा, दो और गंभीर घायल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 सितम्बर 2016, 11:27 AM (IST)

अवैध वसूली के चक्कर में एक सिपाही जान गंवा बैठा और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। क्या हुआ सारा वाक्या..आगे पढ़िए...



अयोध्या। बीती रात्रि 11 बजे हाइवे नारायण ढाबा के पहले कोतवाली पुलिस की जीप लगाकर चालक ने जानवर वाली डीसीएम से अवैध वसूली के लिए ओवरटेक किया जिसमें एक प्रशिक्षु सिपाही की मौत हो गई। दो और गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक सिपाही, वह 2015 बैच का है। वो बुलंद शहर का रहने वाला था। पुलिस वाहन ने जैसे ही ओवर टेक किया। पीछे बस्ती की ओर से आ रही बस डिपो ने डीसीएम को टक्कर मार दी। इसके कारण पुलिस की जीप व डीसीएम के बीच पीसकर प्रशिक्षु सिपाही अरुण 22 वर्ष मर गया ।

हादसे में पुलिस की जीप और बस डैमेज हो गई। पुलिस ने दोनों वाहन अपने कब्जे में ले लिए हैं।सूत्रों की मुताबिक देर रात बाईपास पर पशु ले जा रहे,बालू मिटटी ओवर लोडिंग वाहनों को जबरन रूकवाकर पुलिस उनसे सरेआम जबरन वसूली करती हैं।


पुलिस इन वाहनों पर कार्रवाई के बजाए वसूली कर जाने देती है और इसी चक्कर में सिपाही ने जान गंवा दी जबकि दो और गंभीर रूप से घायल हैं।