सही मायनों में सीक्वल फिल्म है रॉक ऑन-2

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 सितम्बर 2016, 9:34 PM (IST)

हाल ही में फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन-2 का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म के सितारे अर्जुन रामपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बॉलीवुड में केवल नाम के सीक्वल बनते हैं यहां केवल हिट फिल्म के नाम का उपयोग होता है। इस मामले में उनकी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ सही मायने में एक सीक्वल फिल्म है।


फरहान अख्तर निर्मित फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ 11 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। यह फिल्म वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉक ऑन’ की सीक्वल है। अर्जुन का मानना है कि बॉलीवुड की सीक्वल फिल्मों में कहानी, किरदार और चेहरे बिल्कुल बदल जाते हैं जबकि हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसा नहीं होता है।

अफसोस की बात है कि बॉलीवुड में बनने वाले सीक्वल की 90 प्रतिशत फिल्में ऐसे ही नाम के सीक्वल होते हैं। इनकी कहानी, चेहरे और किरदार यहां तक की कई बार हीरो भी बदल जाते हैं।

हॉलीवुड के सीक्वल को यदि देखें तो स्पाइडरमैन कभी सुपरमैन नहीं बनता और सुपरमैन कभी स्पाइडरमैन नहीं बनता। दोनों अलग-अलग किरदार हैं, जो सीक्वल को आगे बढ़ाते हैं। इस लिहाज से ‘रॉकऑन-2’ रियल में एक सीक्वल है। रॉक ऑन 2 में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, प्राची देसाई और पूरब कोहली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ‘रॉकऑन-2’ में वही सितारे हैं जो पहले भाग में थे, सिर्फ श्रद्धा कपूर नया चेहरा हैं।