T20 में 13 गेंदबाज 50 विकेट पार, आफरीदी अव्वल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 सितम्बर 2016, 4:51 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के लेग स्पिनर शाहिद आफरीदी टी20 क्रिकेट के सफलतम गेंदबाज हैं। वर्ष 2006 में पहला टी20 मैच खेलने वाले आफरीदी अब तक 98 मैच में 97 विकेट चटका चुके हैं। आफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन पर चार विकेट है। उनका औसत 24.35 और इकोनोमी रेट 6.61 है।

बुधवार (7 सितंबर) को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए सीरीज के एकमात्र टी20 मैच में अनफिट होने की वजह से आफरीदी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। 36 वर्षीय आफरीदी के नाम 398 वनडे में 395 और 27 टेस्ट में 48 विकेट भी हैं। टी20 में कुल 13 गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

आईए अब नजर डालते हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

सईद अजमल (पाकिस्तान)

मैच : 64
विकेट : 85
टॉप गेंदबाजी : 19/4 विकेट
औसत : 17.83
इकोनोमी : 6.36

उमर गुल (पाकिस्तान)

मैच : 60
विकेट : 85
टॉप गेंदबाजी : 6/5 विकेट
औसत : 16.97
इकोनोमी : 7.19


लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

मैच : 62
विकेट : 78
टॉप गेंदबाजी : 31/5 विकेट
औसत : 20.28
इकोनोमी : 7.26


अजंथा मेंडिस (श्रीलंका)

मैच : 39
विकेट : 66
टॉप गेंदबाजी : 8/6 विकेट
औसत : 14.42
इकोनोमी : 6.45


स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

मैच : 56
विकेट : 65
टॉप गेंदबाजी : 24/4 विकेट
औसत : 22.93
इकोनोमी : 7.62


शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

मैच : 54
विकेट : 65
टॉप गेंदबाजी : 15/4 विकेट
औसत : 20.33
इकोनोमी : 6.75


नाथन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

मैच : 63
विकेट : 58
टॉप गेंदबाजी : 16/4 विकेट
औसत : 22.03
इकोनोमी : 6.82


डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 42
विकेट : 58
टॉप गेंदबाजी : 9/4 विकेट
औसत : 17.39
इकोनोमी : 6.71


नुवान कुलशेखरा (श्रीलंका)

मैच : 50
विकेट : 56
टॉप गेंदबाजी : 32/4 विकेट
औसत : 22.85
इकोनोमी : 7.26

नोट : इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन (52), ड्वेन ब्रावो (51) व ग्रीम स्वान (51) ने टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं।