हाड़ौती मेंं लहसून मंडी का हुआ श्री गणेश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 11:35 PM (IST)

कोटा। लंबे समय के इंतजार के बाद बुधवार को भामाशाह मंडी प्रदेश की ऐसी पहली मंडी हो गई है जिसमें से ही लहसून की निलामी का श्री गणेश किया गया। सांसद ओम बिरला ,विधायक भवानीसिह राजावत,हीरालाल नागर व कोटा ग्रेन एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने विधिवत गणेशजी की पूजा अर्चना कर निलामी कार्यक्रम की शूरूआत की । लम्बे समय से मांग थी कि लहसून की निलामी भामाशाह मंडी में भी हो ताकि किसानों को उचित भाव मिलने के साथ ही उनकी परेशानिया कम हो सके । सरकार ने किसानों में लहसून को मसाला में शामिल कर कर दिया। जिसके कारण अब लहसून थोक फल सब्जी मंडी के साथ ही भामाशाह मंडी में बिकेगा। भामाशाह मंडी में लहसून की ब्रिकी शुरू करने के लिए मंडी में अलग से लहसून यार्ड बनाया गया। जिसमें 25 हजार से अधिक कट्टो की निलामी हो सकेगी। एक साथ दो मंडियों में लहसून की निलामी होने से किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिलेगा। वही हाडौती का लहसून एमपी सहित अन्य राज्यो में बिकने के बजाय कोटा की भामाशाह मंडी में ही बिकेगा। इस अवसर पर सांसद ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है, कि किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिले और किसानों का हित हो।