वायु सैनिक बनने के लिया किया प्रेरित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 8:55 PM (IST)

बारां। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर के सार्जेन्ट आजाद अंसारी एवं कार्पोरल राकेश देवनाथ ने भारतीय वायु सेना के वायु सैनिक बन कर देश की सेवा करने करने के लिए स्कूूली छात्रों को प्रेरित किया। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड तथा सेशन रोड स्थित राउमावि में आकर दोनों अधिकारियों ने छात्रों को जानकारी दी। वायु सैनिक बन कर न केवल देश की सेवा की जा सकती है बल्कि यह एक शानदार कैरियर भी है। उन्होंने समय-समय पर निकलने वाली भर्तियों, पात्रता योग्यता, चयन प्रक्रिया, देय परिलाभ एवं अन्य जानकारियों के बारे में बताया। देशभर में स्थित 14 वायु सैनिक चयन केन्द्रों के माध्यम से वायु सैनिकों का चयन किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद उन्हें नियुक्ति प्रदान की जाती है। उन्होंने छात्रों को आगे आकर वायु सैनिक के रूप में शानदार केरियर बनाने का आहवाहन किया।