राहुल ने कहा-खाट ले गए तो चोर,माल्या करोड़ों लेकर भी डिफ़ॉल्टर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 7:37 PM (IST)

गोरखपुर। राहुल गांधी की देवरिया जिले के रूद्रपुर में खाट पर चर्चा के दौरान लोग खाट लूटने के लिए टूट पड़े। शायद उनका ध्यान राहुल गांधी की चर्चाओं पर नहीं बल्कि सभा के लिए बनवाई गई 3500 खाट पर थी। लोगों में खाट ले जाने के लिए अफरातफरी मच गई। कई खाट टूट गई और लोगों के आपस में झगड़े भी हो गए। खटिया लूटने के सवाल पर भड़कीले अंदाज में राहुल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि खटिया ले जाने वाले चोर कहलाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान राहुल ने एक दलित के घर खाना भी खाया, शायद बावजूद इसके वह उनकी बदहाली को महसूस नहीं कर पाएं। इसलिए तो उन्होंने जरूरतमंद किसानों को भी चोर की संज्ञा से नवाजा, जबकि उद्योगपति विजय माल्या को वह डिफाल्टर कहकर अपनी चुप्पी सांध लेते हैं।

किसान यात्रा के दूसरे दिन आज गोरखपुर पहुचे राहुल गांधी पहले बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शूट-बूट वाली सरकार नहीं चाहिए। उसके बाद महानगर में राहुल ने रोड शो किया। यूनिवर्सिटी चौराहाए गणेश चौकए गोलघरए शाश्त्री चौकए आंबेडकर चौक होते हुए राहुल गांधी शहर से 25 किमी दूर सहजनवा पहुंचे। इस दौरान जगह जगह राहुल का कांग्रेसियो ने स्वागत किया। सहजनवा की सहजनी गांव पहुंचे राहुल ने दलित अर्जुन के घर खाना खाया। इनके साथ उदयराज नकछेद आदि के घर भी राहुल गांधी गए।