मानव श्रृंखला बनाकर जगाई शिक्षा की अलख

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 7:26 PM (IST)

बीकानेर। जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की श्रृंखला में बुधवार को साक्षरता मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । साक्षरता मानव श्रृंखला जूनागढ़ से फोर्ट डिस्पेन्सरी , हनुमान हत्था राजकीय मुद्रणालय ,अभिलेखागार होते हुए दीनदयाल सर्किल तक आयोजित की गयी।
साक्षरता मानव श्रृंखला में शामिल हुए मुख्य अतिथि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि साक्षरता एवं विकास एक दूसरे के पूरक है। साक्षरता से मानव चेतना भी जागृत होती है। डॉ. आचार्य ने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वह अपने परिवार और आसपास रहने वाले निरक्षरों की पहचान करें और उन्हें साक्षर बनाएं।



इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) हेमेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि साक्षरता के बाद उत्तर साक्षरता और सतत शिक्षा में सक्रियता से कार्य करने की जरूरत है। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि जिले में 219 लोक शिक्षा केन्द्र संचालित हो रहे है जहां 438 प्रेरक कार्यरत है, उन्होंने बताया कि बीकानेर जिला अब समतुल्य शिक्षा कार्यक्रम की ओर बढत बना रहा है । साक्षरता मानव श्रृंखला के संयोजक सहायक परियोजना अधिकारी (वरिष्ठ) राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मानव श्रृंखला में साक्षरताकर्मियों ने साक्षरता नारे लगी तक्तियाँ लेकर शामिल होकर निरक्षरता उन्मूलन का संकल्प लिया। श्रृंखला में पुष्पा चौधरी , सरोज शर्मा , निर्मला अग्रवाल , ललिता , मांगीलाल भद्रवाल , महबूब अली पंवार , तुलसीराम , पद्रीप सिंह सहित अनेक लोगो ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि रा.बा.मा.वि. सूरसागर स्कूल के मार्गदर्शन में अग्रवाल मा.विद्यालय , गंगाबाल विद्यालय एवं दयानन्द पब्लिक स्कूल के लगभग 350 साक्षरता स्वयंसेवकों ने भाग लिया।