बिहार बोर्ड के और 36 कॉलेज निलंबित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 6:55 PM (IST)

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 36 और कॉलेजों की मान्यता निलंबित कर दी है। इन कॉलेजों की मान्यता देने में भी मानकों का पालन नहीं किया गया था। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि मान्यता की गलत जांच रिपोर्ट देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। पहले चरण में 52 कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गई थी। इस तरह अब तक 88 कॉलेजों की मान्यता निलंबित की जा चुकी है।

इन सभी कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। दूसरे चरण में बोर्ड की कमेटी ने 45 कॉलेजों की जांच की रिपोर्ट सौंपी हैं। इसमें 36 कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गयी है। इसके अलावा सुपौल के दो कॉलेजों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। भागलपुर और बेगूसराय के एक-एक कॉलेज को छह महीने का समय दिया गया है। मुजफ्फरपुर के एक, गोपालगंज के दो और नवादा के दो कॉलेजों की पुन: जांच का आदेश दिया गया है।

इस बार सबसे ज्यादा अरवल के छह कॉलेजों को निलंबित किया गया है। पटना व गोपालगंज के चार कॉलेजों को निलंबित किया गया है। जांच में पाया गया कि त्रिमूर्ति उच्च विद्यालय, इस्माइलपुर, पुनपुन में कोचिंग और प्राइवेट स्कूल चलता हुआ पाया गया। एमआर वीमेंस महिला माध्यमिक विद्यालय, अरवल में कॉलेज तक जाने का कोई रास्ता नहीं था। इसके बाद भी मान्यता दे दी गई।